गोरखपुर: बदलते मौसम के जिला अस्पताल में कारण सर्दी, खांसी, जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि बदलता मौसम और बदलते लोग बड़े ही घातक होते हैं. इनसे सावधानी और बचाव ही इंसान को सुरक्षित रख सकती है. ईटीवी भारत के माध्यम से उन्होंने कहा कि बदलते मौसम और होली के पर्व में लोग खानपान की वजह से लापरवाह हो जाते हैं. इसके साथ ही रंगों की वजह से भी कुछ लोगों को दिक्कतें आती हैं.
गोरखपुर जिला अस्पताल के सीएमओ डॉ आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि बदलते मौसम की वजह से खांसी, सर्दी, जुकाम और सीने में जकड़न के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसके साथ ही चेस्ट और टीवी मरीजों की संख्या भी अस्पताल में बढ़ी है. अस्पताल के बाहर जिस तरह से मरीजों की लंबी लंबी कतार लगी हुई है. उसमें महिलाएं सबसे अधिक दिखाई पड़ रही हैं. इस वजह से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अधिक लोग संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. मौजूदा समय में सबसे ज्यादा मरीज सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार के पाए जा रहे हैं. जिन्हें बेहतर इलाज देने के लिए डॉक्टरों को उनके स्तर से सुझाव दिए जा चुके हैं. यहां आए हुए मरीजों में से काजल वर्मा, नेबू शाही और रंजीत ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि वह सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार का इलाज कराने अस्पताल पहुंचे हैं.