उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: चीफ इंजीनियर ने किया पहले एंटी पावर थेफ्ट पुलिस थाने का उद्घाटन - बिजली विभाग

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बिजली विभाग के पहले एंटी पावर थेफ्ट पुलिस थाने का उद्घाटन चीफ इंजीनियर देवेंद्र सिंह ने किया. इस थाने में एक इंस्पेक्टर, 5 सब इंस्पेक्टर और 15 सिपाहियों की नियुक्ति की गई है.

पहला एंटी पावर थेफ्ट पुलिस थाना

By

Published : Aug 16, 2019, 2:26 PM IST

गोरखपुर :जनपद केमोहद्दीपुर स्थित विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता के पुराने कार्यालय पर एंटी पावर थेफ्ट थाने का उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन चीफ इंजीनियर देवेंद्र सिंह ने किया. अब बिजली चोरी के मामलों की एफआईआर इसी थाने में होगी.

पहले एंटी पावर थेफ्ट पुलिस थाने का उद्घाटन करते चीफ इंजीनियर.

खुला पहला बिजली थाना -

  • जिलेकेमोहद्दीपुर स्थित विद्युत वितरण खंड द्वितीय में पहले एंटी पावर थेफ्ट थाने का उद्घाटन किया गया.
  • जिसका उद्घाटन चीफ इंजीनियर देवेंद्र सिंह ने किया.
  • उन्होंने कहा कि इससे अब बिजली चोरी रोकने में मदद मिलेगी.
  • इस थाने में एक इंस्पेक्टर, 5 सब इंस्पेक्टर और 15 सिपाहियों की नियुक्ति की गई है.
  • बिजली चोरी से समंबन्धित मामलों की जांच अब इसी थाने में होगी.

बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाने के बाद बिजली चोरों पर एफआईआर कराना मुश्किल साबित होता था. अक्सर यह शिकायत रहती थी कि थानों में फोर्स की कमी है साथ ही अगर एफआईआर हो भी जाए तो थानों पर इतने कर्मचारी नहीं होते थे कि इसकी चार्जसीट न्यायालय में दाखिल कर सकें. जिसे देखते हुए शासन ने अब सभी जिलों में बिजली थाना खोलने का प्रावधान शुरू किया है. इसी क्रम में आज गोरखपुर में एंटी पावर थेफ्ट पुलिस थाना का उद्घाटन किया गया है.
-देवेन्द्र सिंह, चीफ इंजीनियर

ABOUT THE AUTHOR

...view details