उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: CAA के समर्थन में होगी बड़ी रैली, सीएम योगी के साथ शिवराज सिंह भी होंगे शामिल - भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 19 जनवरी को CAA के समर्थन में रैली निकाली जाएगी, जिसमें सीएम योगी के साथ पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान भी शामिल रहेंगे.

etv bharat
सीएए समर्थन में निकाली जाएगी रैली

By

Published : Jan 16, 2020, 6:32 PM IST

गोरखपुर: 19 जनवरी को जिले के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज मैदान में CAA के समर्थन में एक बड़ी रैली होने जा रही है. इस रैली को सीएम योगी के साथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान शामिल रहेंगे.

सीएए समर्थन में निकाली जाएगी रैली.

सीएए के समर्थन में होगी रैली
19 जनवरी को गोरखपुर जिले के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज मैदान में CAA के समर्थन में एक बड़ी रैली निकाली जाएगी. रैली को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह संबोधित करेंगे. रैली की सफलता के लिए पार्टी के प्रदेश महामंत्री और गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी पंकज सिंह तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.

सीएए को लेकर चलाया जा रहा जन जागरूकता अभियान
भाजपा प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने बताया कि CAA को लेकर विपक्ष की ओर से फैलाया जा रहा भ्रम टूटता जा रहा है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसीलिए वह लोग देश को आग की भेंट चढ़ाना चाहते हैं, लेकिन जनता उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी. भाजपा लोगों को सीएए की सच्चाई से अवगत कराने के लिए ही जनसभाएं, जनसंपर्क, पदयात्रा सभी प्रकार के आयोजन कर रही है.

जागरूकता अभियान और रैली के क्रम में हुए आयोजन में सीएए को जानने के लिए आम जनता के साथ तमाम विरोधी दलों के नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए हैं. इससे साफ है कि भाजपा CAA जागरूकता अभियान में कामयाब हो रही है. जो देश का है, वह देश में रहेगा उसे कोई नहीं निकाल सकता.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुरः सांसद पिता रवि किशन के साथ गोरखनाथ धाम पहुंचीं रीवा शुक्ला

ABOUT THE AUTHOR

...view details