उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: ड्राइवर की लापरवाही से बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी

गोरखपुर में ड्राइवर की लापरवाही से बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. गनीमत रही कि हादसे के दौरान बस में मौजूद किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं लगी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चों का रेस्क्यू कराकर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.

गोरखपुर.
गोरखपुर.

By

Published : Jul 28, 2022, 2:23 PM IST

गोरखपुर:उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में ड्राइवर की लापरवाही से बच्चों से भरी बस गड्ढे में जाकर पलट गई. इस दौरान बस में 25 से 30 स्कूली बच्चे मौजूद थे. गनीमत रही कि किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई. वहीं, पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी देते एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी.

गुरुवार को गिड़ा थाना क्षेत्र के सेंट जेवियर स्कूल भीटी रावत सहजनवा की बस बच्चों को लेकर गाहासाड़ से भीटीरावत जा रही थी. जो गाहासाड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दौरान बस में 25 से 30 स्कूली बच्चे सवार थे. रास्ते से जा रहे राहगीरों ने बच्चों की चीख-पुकार सुनकर बस की तरफ भागे और स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को सकुशल बस से बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और सभी बच्चों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि सेंट जेवियर स्कूल की बस बच्चों को लेकर छोड़ने जा रही थी. तभी गाहासाड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. बस ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं.

इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर में ट्रक ने ARTO के कॉन्स्टेबल और ड्राइवर को रौंदा, दोनों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details