गोरखपुर: जिले में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहायक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के तहत लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान नगर विधायक जिले के प्रभारी मंत्री के बगल में बैठकर बड़े आराम से सो रहे थे. कार्यक्रम में मौजूद मीडियाकर्मियों के कैमरे जब नगर विधायक की तरफ घूमे तो बगल में बैठे प्रभारी मंत्री और बांसगांव विधायक ने उन्हें जगाते हुए सतर्क रहने को कहा.
गोरखपुर: सीएम योगी के संबोधन में सोते नजए आए नगर विधायक - गोरखपुर में सीएम योगी का संबोधन
यूपी के गौरखपुर में शुक्रवार को सीएम योगी सहायक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के तहत लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान वहां मौजूद नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल सोते हुए नजर आए.
जिले में सहायक शिक्षकों की नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन मंडल आयुक्त सभागार में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री के नेतृत्व में चल रहा था. इस दौरान जनपद के आधा दर्जन विधायक सहित कई उच्च अधिकारी और सहायक शिक्षक सभागार में मौजूद थे. इस दौरान प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री के बगल में बैठे नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल कार्यक्रम में दिलचस्पी न दिखाते हुए आराम से एसी की हवा में नींद फरमा रहे थे. वहीं दूसरी तरफ प्रोजेक्टर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहायक अध्यापकों को संबोधित कर रहे थे.
कार्यक्रम में मौजूद मीडिया कर्मी जब नगर विधायक को सोते हुए अपने कैमरे में कैद करने लगे तो उनके बगल में बैठे भाजपा विधायक डॉ. कमलेश पासवान और प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री ने उन्हें जगाया. इसके बाद नींद से जागे नगर विधायक प्रोजेक्टर की तरफ देखने लगे.