कुशीनगर: भारतीय जनता पार्टी युवा शाखा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव रहे विनोद पाण्डेय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानववाद, पार्टी का वो खूंटा है जिसके चारों तरफ ही राजनीति को घूमना है. विनोद पाण्डेय शहर में पार्टी कार्यक्रम में बतौर प्रभारी बनकर आए हुये थे.
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर महानगर क्षेत्र के जमीनी स्तर से अपनी राजनीति शुरु कर पार्टी संगठन में शीर्ष तक पहुंचने वाले भाजपा नेता विनोद पाण्डेय से ईटीवी भारत ने वर्तमान चुनावी राजनीति और विपक्ष के गठबन्धन से जुड़े कई सवालों को जवाब पूछा. जब विनोद पाण्डेय से पुलवामा की घटना के बाद युवाओं का प्रधानमंत्री के फैसले को लेकर बढ़े रुझान सम्बन्धी सवाल के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में भी सरकार बनाने में युवा मतदाताओं की भूमिका थी और 2019 में भी वो रहेगी और उस घटनाक्रम के बाद समाज का हर वर्ग प्रधानमंत्री के साथ खड़ा हुआ है.