उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: भाजपा किसान मोर्चा सम्मेलन का दो दिवसीय अधिवेशन आज से, अमित शाह करेंगे उद्घाटन - गोरखपुर न्यूज

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से गोरखपुर के फर्टिलाइजर मैदान में शुरू होगा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इसका उद्घाटन करेंगे और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.

इस सम्मेलन में 7000 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे.

By

Published : Feb 23, 2019, 10:48 AM IST

गोरखपुर : भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से गोरखपुर के फर्टिलाइजर मैदान में शुरू होगा.दिन के 3:00 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इसका उद्घाटन करेंगे.सीएम योगी आदित्यनाथ भी किसानों के इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.देश भर से इस सम्मेलन में 7000 से अधिकप्रतिनिधि भाग लेंगे, जिसके लिए फर्टिलाइजर मैदान पूरी तरह से तैयार हो चुका है.कुर्सियां बिछ चुकी हैं और माहौल को भगवामय रूप दिया गया है.

इस सम्मेलन में 7000 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे.
अधिवेशन में पहले दिन 2:00 बजे राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अनिल जैन, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्तकिसान प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे, जबकि 2:30 बजे के करीब राष्ट्रीय महामंत्री संगठन रामलाल संगठनात्मक जानकारी देंगे.3:00 बजे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का अधिवेशन में संबोधन होगा.रविवार को अधिवेशन के समापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे,जिसके लिए वह 11:00 बजे गोरखपुर आ जाएंगे और 2 घंटे का उनका कार्यक्रम होगा. इसमें वह रैली को भी संबोधित करेंगे.किसानों पर इस अधिवेशन के बाद भाजपा का महामंथन आज शुरू से होगा. जिसके लिए 2 दिन और 4 सत्र आयोजित किए गए हैं.इस महामंथन में विभिन्न राज्यों से वहां के मुद्दे के साथकिसान प्रतिनिधि पहुंचेंगे.जिसका विश्लेषण कर पार्टी एजेंडा तैयार करेगी. वहीं इसके राजनीतिक रूप को देखें तो अधिवेशन के जरिए भाजपा की योजना देशभर में किसानों के बीच संदेश फैलाने की है.यहां जो प्रतिनिधि आएंगे वह अधिवेशन से निकले संकल्प और संदेश को लेकर अपने-अपने राज्यों में जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details