गोरखपुर: नगर निगम गोरखपुर के उपसभापति चुनाव में पिछले 15 दिनों से लगातार बैठके और वोटरों को जोड़ने-तोड़ने का क्रम अब समाप्त हो गया है. भाजपा ने निर्दल प्रत्याशियों के मत के आधार पर अपनी जीत सुनिश्चित की. भाजपा पार्षद ऋषि मोहन वर्मा ने 4 मतों से विजय हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के पार्षद शकुन मिश्रा को करारी शिकस्त दी. कुल 12 मतों से उपसभापति के लिए हुए चुनाव में भाग्य का फैसला हुआ, नगर महापौर और नगर आयुक्त ने भाजपा पार्षद ऋषि मोहन वर्मा को उप सभापति घोषित किया.
नगर निगम उप सभापति चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ने हासिल की जीत
नगर निगम कार्यकारिणी में नए उपसभापति के लिए शनिवार को चुनाव हुआ, जिसमें भाजपा पार्षद ऋषि मोहन वर्मा ने जीत हासिल की. जैसे भाजपा प्रत्याशी के ऋषि मोहन वर्मा की जीत का ऐलान हुआ. भाजपा पार्षदों में खुशी की लहर दौड़ गई.
भाजपा की ओर से पार्षद और कार्यकारिणी सदस्य ऋषि मोहन वर्मा ने चुनाव में जीत हासिल की. उप सभापति के चुनाव में कार्यकारिणी सदस्यों को वोट देने का अधिकार होता है. इसमें भाजपा के 6, सपा के 4 और 2 निर्दल पार्षद कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मौजूद है. इसके अलावा महापौर भी पदेन सदस्य होता है. भाजपा प्रत्याशी ऋषि मोहन वर्मा को कुल 8 वोट मिले, तो वहीं सपा की सकून मिश्रा को 4 ही मतों से संतोष करना पड़ा.
सुबह से ही नगर निगम परिसर में चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी का माहौल था. जैसे भाजपा प्रत्याशी के ऋषि मोहन वर्मा की जीत का ऐलान हुआ. भाजपा पार्षदों में खुशी की लहर दौड़ गई. पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी ऋषि मोहन वर्मा का माला पहनाकर स्वागत किया. वहीं नवनिर्वाचित उपसभापति ने भी महापौर सीताराम जायसवाल को माला पहनाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.
नगर निगम के महापौर सीताराम जायसवाल ने कहा कि नगर निगम की परंपरा के अनुसार उप सभापति का चुनाव हुआ है. इसमें नगर आयुक्त के साथ सभी अधिकारियों का बहुत ही सराहनीय सहयोग रहा. 12 में से 8 मत भाजपा के पार्षद ऋषि मोहन वर्मा को मिला. नवनिर्वाचित उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार, नगर निगम, जनता और कार्यकर्ताओं की समावेश से शहर के विकास को गति दी जाएगी.