60 साल में बिजली नहीं दे सकी, 72 हजार कहां से देगी कांग्रेस: रवि किशन - पीएम मोदी
रवि किशन ने गोरखपुर के पिपराईच विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में प्रचार किया. उन्होंने नुक्कड़ सभा तथा रोड शो के माध्यम से एक तरफ अपने लिए वोट मांगे तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
रवि किशन ने गोरखपुर में किया चुनाव प्रचार
गोरखपुर:भाजपा प्रत्याशी रवि किशन ने बुधवार को चरगांवा और भटहट ब्लॉक के दर्जनों गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कई जगहों पर नुक्कड़ नाटक और जनसंपर्क किया. साथ ही उन्होंने योगी-मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए. कांग्रेस पर तंज कसते हुए वह बोले कि 60 वर्षों में जो गांवों में बिजली नहीं पहुंचा सके, वह गरीबों को 72 हजार कहां से देंगे. सच तो यह है कि कांग्रेसियों ने गरीबों को और गरीब बना दिया.