गोरखपुर : सीएम योगी की संसदीय सीट गोरखपुर से बीजेपी ने भोजपुरी अभिनेता रवि किशन को उम्मीदवार बनाया है. इससे यहां के युवा भोजपुरी कलाकारों में खुशी की लहर है. रवि किशन के स्वागत में भोजपुरी कलाकारों ने भोजपुरी गाना भी तैयार किया है. इसके बोल हैं, 'योगी-मोदी संगे अइले भइया रवि किशन, 2019 जीते के बनल बाटे मिशन. गोरखपुर के भाग्य चमकाए के बा, रवि किशन भैया के जिताए के बा'.
रवि किशन के स्वागत में गोरखपुर के भोजपुरी कलाकारों ने तैयार किया गीत - gorakhpur
बीजेपी ने अभिनेता रवि किशन को गोरखपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. इससे खुश स्थानीय भोजपुरी कलाकारों ने उनके स्वागत में भोजपुरी गीत बनाया है. रवि किशन से यहां के स्थानीय कलाकारों को बड़ी उम्मीदें हैं.
रवि किशन से यहां के स्थानीय कलाकारों को बड़ी उम्मीदें हैं.
भोजपुरी गायक और अभिनेता सूरज मिश्रा 'व्यास' ने गाया है यह गीत
- जिले के कूड़ाघाट के रहने वाले भोजपुरी गायक और अभिनेता सूरज मिश्रा 'व्यास' ने इस गाने को गाया है.
- इससे पहले सूरज मिश्रा 'व्यास' योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद ''योगी बाबा जइसन सीएम दमदार मिलल बा" गीत से खूब चर्चा बटोरी थी.
- ईटीवी संवाददाता से बातचीत में सूरज ने बताया कि भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन को गोरखपुर से उम्मीदवार बनाए जाने से भोजपुरी कलाकारों में काफी खुशी है.
- यही वजह है कि रवि किशन के स्वागत में गीत तैयार किया गया है. कल पहली बार बीजेपी उम्मीदवार का गोरखपुर आगमन हो रहा है और उनके आगमन पर उन्हें यह गीत समर्पित किया जाएगा.
- सूरज मिश्रा ने बताया कि बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन से उनकी बात हुई थी.
- उन्होंने रवि किशन से बताया था कि उनके लिए वे गीत गाना चाहते हैं. रवि किशन ने इसकी स्वीकृति प्रदान की है.
- फिल्म अभिनेता रवि किशन को गोरखपुर से भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने पर भोजपुरी कलाकारों में एक उम्मीद की किरण जगी है.
- उन्हें विश्वास है कि अगर रवि किशन जीतते हैं तो गोरखपुर में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री बनने का सपना जल्द पूरा हो जाएगा.
- इससे यहां के युवा कलाकारों को एक मंच मिल सकेगा और उन्हें मुंबई जाकर संघर्ष नहीं करना पड़ेगा.