उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: शिक्षक एमएलसी चुनाव में पहली बार उतरी सपा, अवधेश यादव बने प्रत्याशी

गोरखपुर में समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर- फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से अवधेश यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. अवधेश यादव राम मनोहर लोहिया इंजीनियरिंग कॉलेज फैजाबाद में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत हैं और शिक्षण कार्य में पिछले 12 वर्षों से जुड़े हुए हैं.

शिक्षक एमएलसी चुनाव में पहली बार उतरी सपा, अवधेश यादव बने प्रत्याशी

By

Published : Oct 17, 2019, 6:41 PM IST

गोरखपुर: शिक्षक एमएलसी के होने जा रहे चुनाव में समाजवादी पार्टी पहली बार मैदान में उतरने जा रही हैं. पार्टी ने गोरखपुर- फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से अवधेश यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है, जो राम मनोहर लोहिया इंजीनियरिंग कॉलेज फैजाबाद में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत हैं. वह शिक्षण कार्य में पिछले 12 वर्षों से जुड़े हुए हैं और पार्टी की तमाम गतिविधियों से भी जुड़े रहे हैं.

शिक्षक एमएलसी चुनाव में पहली बार उतरी सपा, अवधेश यादव बने प्रत्याशी

इस चुनाव में कुल 17 जिलों में शिक्षा से जुड़े हुए वेतन भोगी और मानदेय शिक्षक मतदान करते हैं. जिनके आधार पर एमएलसी का चुनाव होता है और वह उत्तर प्रदेश की विधान परिषद में निर्वाचित होकर पहुंचता है.

अवधेश यादव ने कहा, सभी शिक्षकों को सहेजकर चुनावी मैदान भी फतह करेगी 'सपा'
गोरखपुर में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए अवधेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में शिक्षकों के हित में सर्वाधिक कार्य किया गया है. शिक्षकों की उम्र 60 से बढ़ाकर 62 भी सपा सरकार ने किया. पेंशनभोगी शिक्षकों के पेंशन का ट्रेजरी से ई-भुगतान का मामला हो या मानदेय शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी का मामला हो या फिर शिक्षकों से जुड़ी अन्य कोई भी जरूरत, समाजवादी सरकार ने शिक्षकों का सर्वाधिक हित किया है. उन्होंने कहा कि इन्हीं कार्यों के बल पर पार्टी इस चुनाव मैदान में उतरी है और सभी शिक्षकों को सहेजकर चुनावी मैदान को फतह भी करेगी.

सभी शिक्षकों को मतदान का अधिकार इस चुनाव में दिलाया जाएगा
अवधेश यादव ने आरोप लगाया कि अब तक हुए शिक्षक एमएलसी के चुनाव में शिक्षक संघ अगुवाई करके इसे लड़ जाता था और छद्म शिक्षकों को वोटर बनाकर मतदान करा दिया जाता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. समाजवादी पार्टी पूरी तरह से हर शिक्षकों को मतदाता बनाने के लिए कोशिश करेगी और करती भी आ रही है. सिर्फ माध्यमिक ही नहीं इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज समेत अन्य तकनीकी और मानदेय शिक्षकों को भी मतदाता बनाकर इस चुनाव में होती आ रही मनमानी को रोका जाएगा और शिक्षक चाहे जो भी हों उन्हें मतदान का अधिकार इस चुनाव में दिलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details