उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर : टैंकर के नंबर पर चल रही ऑटो को एसपी ट्रैफिक ने पकड़ा

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर कैंट थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक ने ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से बचने के लिए गाड़ी का नंबर बदल कर घूम रहा था. बार बार चालान कटने पर इसका मैसेज टैंकर के मालिक के पास पहुंच रहा था. जब जांच की गई तो सारी सच्चाई का पता चला.

टैंकर के नंबर पर चल रही ऑटो को पुलिस ने पकड़ा

By

Published : Jul 24, 2019, 3:12 PM IST

गोरखपुर :ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से बचने के लिए एक ऑटो चालक ने नई तरकीब ढूंढ निकाली. मामला कैंट थाना क्षेत्र का है, जहां एक ऑटो चालक अपनी गाड़ी का नंबर बदलकर चला रहा था. मामले का खुलासा तब हुआ जब ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक ऑटो का तीन बार चालान किया गया. जिसका मैसेज टैंकर के मालिक के पास पहुंच रहा था, इससे मालिक ने परेशान होकर आरटीओ कार्यालय से संपर्क किया तो छानबीन करने पर सारी सच्चाई का खुलासा हुआ. पुलिस ने ऑटो वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

जानकारी देते एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा.

क्या है पूरा मामला-

  • मामला गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र का है.
  • एक ऑटो चालक अपनी गाड़ी का नंबर बदल कर चल रहा था.
  • ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऑटो का तीन बार चालान किया गया.
  • चालान का मैसेज टैंकर के मालिक के पास पहुंच रहा था.
  • मालिक ने परेशान होकर आरटीओ कार्यालय से संपर्क किया.
  • छानबीन के दौरान सच का पता चला.
  • पुलिस ने ऑटो वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

हमें ये शिकायत मिली कि एक टैंकर मालिक से कि हमारी गाड़ी तो चलती नहीं, लेकिन गाड़ी का बार-बार चालान काटा जा रहा है तो हम लोगों ने इस पूरे मामले की जांच की और अपनी टीम को भी अलर्ट कर दिया तब जाकर पूरे मामले का पता चला, इसी के अंतर्गत इसमें विधिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
-आदित्य प्रकाश वर्मा, एस पी ट्रैफिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details