उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गोरखपुर एयरपोर्ट पर कल से होगा यात्रियों का एंटीजन टेस्ट

By

Published : Mar 16, 2021, 10:17 PM IST

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गोरखपुर एयरपोर्ट प्रशासन सतर्क हो गया है. एयरपोर्ट पर बुधवार से यात्रियों का एंटीजन टेस्ट होगा. इसके साथ ही बाहर से आने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. एयरपोर्ट के डायरेक्टर प्रभाकर बाजपेई ने इसकी जानकारी दी.

गोरखपुर एयरपोर्ट
गोरखपुर एयरपोर्ट

गोरखपुर : महाराष्ट्र, केरल समेत देश के कई जगहों पर कोरोना के आ रहे मामलों को देखते हुए गोरखपुर एयरपोर्ट प्रशासन सतर्क हो गया है. एयरपोर्ट प्रशासन कोरोना से बचाव को लेकर पहल शुरू कर दिया है. बुधवार 17 मार्च से एयरपोर्ट पर लैंड करने वाले सभी विमानों से आने वाले एक-एक यात्रियों का एंटीजन टेस्ट किया जाएगा. एयरपोर्ट के डायरेक्टर प्रभाकर बाजपेई ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट में उसी को एंट्री मिलेगी, जिसके चेहरे पर मास्क होगा. बिना मास्क लगाए लोग प्रवेश नहीं कर सकेंगे.

गोरखपुर एयरपोर्ट प्रशासन सतर्क

इसे भी पढ़ें-बमबाजी और फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

विशेष निगरानी टीम करेगा चेकिंग

डायरेक्टर प्रभाकर बाजपेई ने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा बनाई गई विशेष निगरानी टीम समय-समय पर चेकिंग करती रहेगी. जो परिसर में मौजूद सभी को कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों का पालन कराती रहेगी. यही नहीं FIDS (फ्लाइट इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम) पर मैसेज डिस्प्ले किया जाएगा और अनाउंसमेंट भी होता रहेगा. उन्होंने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए सभी यात्रियों और यात्रियों को छोड़ने आने वाले परिजनों से अपील है कि वह एयरपोर्ट प्रशासन के इस प्रक्रिया में पूरा सहयोग करें, ताकि इस बीमारी को गोरखपुर में फैलने से रोका जा सके. फिलहाल यह व्यवस्था बाहर से आने वाले यात्रियों के साथ शुरू की जा रही है. संभव है कि बहुत जल्द यहां से जाने वाले यात्रियों की भी जांच की जाय. यह भी सम्भव है कि उनकी लेटेस्ट कोरोना रिपोर्ट के आधार पर उन्हें यात्रा करने की छूट दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें-आई बरसाने की होली, लट्‌ठ और ढाल किए जा रहे तैयार

कई बड़े शहरों के लिए मिलती है फ्लाइट

बता दें कि गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बैंगलोर, हैदराबाद, प्रयागराज जैसे प्रमुख शहरों के लिए फ्लाइट मिलती हैं, जिसमें पांच फ्लाइटों की लैंडिंग यहां होती है. ऐसे में आने वाले यात्रियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए उनका डेटाबेस तैयार करने के लिए एंटीजन टेस्ट एयरपोर्ट प्रशासन कराएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details