उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में एंटी रोमियो टीम सक्रिय, छात्राओं को कर रही है जागरूक

यूपी के गोरखपुर जिले में एंटी रोमियो टीम पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही है. एंटी रोमियो स्कूल कोचिंग के बाहर और सड़कों पर लगातार गश्त कर रही है और छात्राओं से उनकी समस्याओं को लेकर बात कर रही है. टीम के अधिकारियों का कहना है कि यदि कोई भी उनको परेशान कर रहा है तो पुलिस को अवश्य सूचना दें, इस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
एंटी रोमियों टीम

By

Published : Dec 19, 2019, 10:32 PM IST

गोरखपुरः सीएम योगी ने अपने चुनावी एजेंडे के तहत सरकार में आते ही एंटी रोमियो टीम का गठन किया था. वर्तमान समय में सभी थानों पर एंटी रोमियों की टीम सक्रिय है. जो कि कस्बे के स्कूल, कालेजों के बाहर अभियान चलाकर लड़कों से पूछताछ करने के साथ ही स्कूल-कॉलेज की छात्राओं को सुरक्षा की दृष्टि से जागरूक करने का कार्य कर रही है.

छात्राओं को जागरूक कर रही है एंटी रोमियो टीम.

दिख रहा सकारात्मक प्रभाव
चौरीचौरा थाने की एंटी रोमियो दल स्कूल-कालेज के पास टहल रहे और खड़े युवकों से पूछताछ कर रही है. अगर कोई लड़का बिना किसी कारण के खड़ा पाया जाता है तो उसको भविष्य में गलती न करने की सख्त हिदायत दी जाती है, जिसका जिले में सकारात्मक प्रभाव भी होता दिखाई पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ेंः-लिंक एक्सप्रेस वे का निर्माण कम करेगा गोरखपुर से दिल्ली की दूरी

6 महीने से चलाया जा रहा अभियान
चौरीचौरा थाने पर तैनात एंटी रोमियो प्रभारी ने पिछले एक सप्ताह में रेलवे स्टेशन, शहीद स्मारक, भोपाबाजार के आलाव तरकुलहा में अभियान चलाया. टीम द्वारा बेवजह घूम रहे लोगों से पूछताछ करने के साथ साथ छात्राओं और महिलाओं को जागरूक किया गया. स्थानीय एंटी रोमियो प्रभारी उपनिरीक्षक विकास नाथ ने पिछले छह महीने में अभियान चलाकर एक व्यूह रचना तैयार की है.

विभिन्न थानों पर तैनात एंटी रोमियो की टीम विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों के आसपास घूम रहे संदिग्ध लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है. विद्यालयों में अध्यापकों के साथ मिलकर छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है, जिससे स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके.
-रचना मिश्रा, क्षेत्राधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details