गोरखपुर: उद्योगों को बढ़ावा देने और उद्योगपतियों से बेहतर तालमेल को लेकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 28 जुलाई को दूसरी 'ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी' का आयोजन किया जाएगा. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं बल्कि देश के गृह मंत्री अमित शाह के हाथों इस आयोजन का शुभारंभ किया जाएगा. इस बात का खुलासा शुक्रवार की शाम प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने मीडिया के समक्ष किया.
क्या है पूरा मामला-
- पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी में 61 हजार करोड़ के निवेश का औद्योगिक माहौल बना था.
- कुल 81 कंपनियों ने यूपी में निवेश करने का करार किया था.
- इसमें 79 कंपनियों का निर्माण चल रहा है और कुछ का उत्पादन भी शुरू हो गया है.
- उद्योगपतियों की समस्याओं के निराकरण के लिए पिछले एक साल में 4 बार बैठकें हुई.