उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में बाबरी की तर्ज पर बनेगी दूसरी मस्जिद: अदनान फर्रुखशाह - अयोध्या में होगा मस्जिद का निर्माण

अयोध्या में राम मंदिर के लिए पांच अगस्त को भूमि पूजन है. भूमि पूजन के दौरान पीएम मोदी का दौरा प्रस्तावित है. वहीं दूसरी ओर सुन्नी वक्फ बोर्ड ने मस्जिद निर्माण समिति गठित कर दी है. समिति के उपाध्यक्ष अदनान फर्रुखशाह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

etv bharat
अदनान फर्रुख शाह ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

By

Published : Jul 30, 2020, 6:55 PM IST

गोरखपुरः सुन्नी वक्फ बोर्ड ने 5 एकड़ भूमि में मस्जिद बनाने के लिए कमेटी का गठन कर लिया है. मस्जिद बनाने की रूपरेखा तय करने वाली कमेटी में 15 सदस्य होंगे. इस कमेटी में फिलहाल 9 सदस्य चुने गए हैं. गठित कमेटी में गोरखपुर के जाने-माने धर्मगुरु अदनान फर्रुखशाह को बतौर उपाध्यक्ष नामित किया गया है. मंदिर-मस्जिद निर्माण के मुद्दे पर अदनान फर्रुखशाह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

अदनान फर्रुखशाह ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

इस दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या में बनाई जाने वाली मस्जिद, बाबरी मस्जिद की तर्ज पर बनायी जाएगी. फिलहाल यह फैसला कमेटी की बैठक में ही तय होगा. इसके अलावा मस्जिद वाले स्थान पर स्कूल और हॉस्पिटल बनाने पर भी विचार किया जा रहा है. इससे सिर्फ मुस्लिम समाज ही नहीं बल्कि अन्य लोगों को भी लाभ मिले.

इस दौरान उन्होंने कहा कि 5 एकड़ जमीन मस्जिद के लिए काफी है. इसीलिए कोशिश होगी कि वहां पर कम्युनिटी सेंटर, हॉस्पिटल और स्कूल का निर्माण भी हो. फर्रुखशाह उर्फ मियां साहब ने कहा कि मंदिर-मस्जिद विवाद का फैसला आने से उन्हें खुशी मिली है. खुशी इस बात की है कि इसमें राजनीति खत्म हो गई है और अमन-चैन बढ़ा है. यह बहुत ही ऐतिहासिक कार्य होने जा रहा है. लंबे समय से चल रहे मुकदमे का अंत हुआ है. अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन होने जा रहा है. उसी तरह आने वाले समय में मस्जिद का भी निर्माण होगा. अयोध्या में मंदिर-मस्जिद का निर्माण दुनिया में भाईचारे की मिसाल पेश करेगा.

इसे पढ़ें- अयोध्या में 29 साल पहले पीएम मोदी ने लिया था राम मंदिर निर्माण का संकल्प

ABOUT THE AUTHOR

...view details