गोरखपुरः ‘सब कुशल मंगल है’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली नवोदित अभिनेत्री रीवा शुक्ला अपने पिता अभिनेता और सांसद रवि किशन और मां प्रीति के साथ मकर संक्रांति पर बाबा गोरखनाथ के दरबार में पहुंचीं. यहां पर उन्होंने बाबा का आशीर्वाद लिया और उज्ज्वल भविष्य के लिए मत्था टेका.
गोरखपुरः सांसद पिता रवि किशन के साथ गोरखनाथ धाम पहुंचीं रीवा शुक्ला - रीवा शुक्ला
बॉलीवुड अभिनेत्री रीवा शुक्ला बुधवार को पहली बार गोरखपुर पहुंचीं. उन्होंने यहां पर बाबा गोरखनाथ के दरबार में मत्था टेका. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गोरखपुर वह पहली बार आ रही हैं.
अभिनेत्री रीवा शुक्ला पहुंची गोरखनाथ धाम.
उन्होंने कहा कि गोरखपुर के लोग बहुत प्यारे हैं. वह ज्यादा से ज्यादा समय अब गोरखपुर के लोगों को देंगी. यहां पर वे शूटिंग भी करना चाहेंगी.उन्होंने कहा कि यहां का मौसम काफी अच्छा है. उनके पापा को यहां के लोगों ने जिताया है इसलिए वह बार-बार यहां पर आना चाहेंगी.