उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में अभिनेता गोविंदा ने सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात - गोरखपुर में सीएम योगी

बॉलीबुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता गोविंदा ने आज गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. सीएम योगी इस दौरान अपने दो दिवसीय वाराणसी और गोरखपुर के दौरे पर हैं. गोविंदा ने गोरक्षनाथ मंदिर में पूजन-अर्चन भी किया.

etv bharat
गोविंदा की सीएम योगी से मुलाकात.

By

Published : Dec 29, 2019, 11:51 AM IST

Updated : Dec 29, 2019, 12:50 PM IST

गोरखपुरः जाने-माने फिल्म अभिनेता गोविंदा ने रविवार की सुबह गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में फिल्म की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए गोविंदा से कहा. सीएम ने बताया कि वह फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में करवाएं, यहां अपार संभावनाएं हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी टूरिज्म को काफी बढ़ावा दिया गया है. गोरखपुर में रामगढ़ ताल को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा दिया गया है. यहां भी इसके अवसर मौजूद हैं.

गोविंदा की सीएम योगी से मुलाकात.

सीएम ने गोविंदा को भेंट की कुंभ 2019 की पुस्तक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोविंदा को कुंभ मेले के बारे में विस्तार से जानकारी दी, उन्होंने बताया कि कैसे इस आयोजन को विश्वस्तरीय बनाया गया. मुख्यमंत्री ने गोविंदा को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर प्रयागराज कुंभ 2019 की पुस्तक भेंट की. गोविंदा के साथ व्यापारी नेता पुष्प दंत जैन मौजूद थे. वह गोरखपुर में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे.

गोविंदा को कुंभ 2019 की पुस्तक भेंट करते सीएम


बता दें कि गोविंदा कांग्रेस पार्टी से 2004 में सांसद का चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. वह 2004 से 2009 तक संसद सदस्य रहे. बहरहाल बड़ी-बड़ी मंचों से कई बार गोविंदा ने कहा कि उनका राजनैतिक अनुभव काफी बुरा रहा और वह कभी राजनीति में नहीं जाना चाहेंगे.

गोरक्षनाथ धाम में पूजन करते गोविंदा.
Last Updated : Dec 29, 2019, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details