गोरखपुर: महानगर में बिना परमिशन के ऑटो चालक सवारियां ले जा रहे हैं. इसके खिलाफ एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा और उनकी टीम ने शास्त्री चौराहे पर अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की. उन्होंने बड़ी संख्या में ऑटो चालकों का चालान किया. वहीं कुछ ऑटो को यार्ड में भेजा गया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अभी ऑटो संचालन की कोई भी परमिशन जारी नहीं हुई है. ऐसे में महानगर में ऑटो चला रहे चालक पूरी तरह से कानून का उल्लंघन कर रहे हैं.
गोरखपुर: बिना अनुमति के चल रहे ऑटो, एसपी ट्रैफिक ने की कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बिना अनुमति के धड़ल्ले से ऑटो चल रहे हैं. इसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी ट्रैफिक ने लगभग 60 ऑटो चालकों का चालान काटा है. साथ ही कुछ ऑटो को यार्ड में भेजा गया है.
ऑटो चालकों पर कार्रवाई.
ऑटो चालकों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 60 ऑटो का चालान किया गया. कुछ ऑटो चालक मौके पर जरूरी कागजात नहीं दिखा सके. उन ऑटो चालकों को यार्ड में भेजा गया और आगे इन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.