गोरखपुर: जिले के कैंट थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट फर्म में काम कर घर जा रही युवती से बिलंदपुर हाईवे पर मौजूद कार सवार युवकों ने छेड़खानी की. युवकों ने उसे कार में खींचने की कोशिश भी की. युवती द्वारा शोर मचाने पर भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंचे पीआरबी के सिपाही ने युवती की मदद करने की बजाय उससे अभद्रता की. इसकी जानकारी एसएसपी को हुई तो उन्होंने आरक्षी मिथलेश को सस्पेंड कर दिया. उधर युवकों के खिलाफ कैंट पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी युवक की गिरफ्तारी की है.
गोरखपुर में युवती से अभद्रता करने वाला आरोपी गिरफ्तार - छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार
यूपी के गोरखपुर जिले में सरेराह एक युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
जानिए पूरा मामला
तारामंडल इलाके की रहने वाली युवती एक फर्म में काम करती है. सोमवार की रात वह स्कूटी से घर लौट रही थी. बिलन्दपुर हाईवे पर एक ढाबा के पास पहुंची ही थी कि लग्जरी कार सवार युवकों ने युवती से छेड़खानी कर दी. युवकों ने युवती को कार में खींचने की कोशिश भी की. युवती द्वारा शोर मचाए जाने पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और युवकों का विरोध करने लगे. वहीं मौके से गुजर रही पीआरबी 319 पर तैनात आरक्षी मिथिलेश तिवारी द्वारा मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेते हुए आरोपी युवकों का पक्ष लिया. आरोपी युवक आरक्षी के परिचित निकले, जिसके बाद उसने पीड़ित युवती को ही भला बुरा कहना शुरू कर दिया, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए संबंधित थाने को इस पूरे घटनाक्रम की सूचना दी.
मौके पर पहुंचे कैंट थाना प्रभारी अनिल उपाध्याय ने स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और आरोपी युवक मनीष द्विवेदी और आरक्षी मिथिलेश तिवारी को कैंट थाने पर लाकर इस घटनाक्रम की सूचना उच्चाधिकारियों को दी, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार ने आरक्षी मिथिलेश तिवारी को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं. वहीं कैंट पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपी युवक मनीष द्विवेदी और अज्ञात पर छेड़खानी, जबरन रोकने की धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक को मंगलवार की शाम जेल भेज दिया. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.