उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में नदी में नाव पलटने से एक महिला व बच्चे की मौत - गोरखपुर में नदी में नाव पलटी

ताजा मामला खजनी थाना क्षेत्र का है जहां नाव के असंतुलित होकर पलटने से इसमें सवार 7 लोगों पानी में डूबने लगे. इनमें से एक महिला व बच्चे की गहरे पानी में डूबने से मौत भी हो गई. बाकी को सुरक्षित पानी से निकाल लिया गया.

नदी में नाव पलटने से एक महिला व बच्चे की मौत
नदी में नाव पलटने से एक महिला व बच्चे की मौत

By

Published : Sep 5, 2021, 7:33 AM IST

Updated : Sep 5, 2021, 7:53 AM IST

गोरखपुर.जनपद में तेजी के साथ नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. ऐसे में लोग सुरक्षित स्थानों पर अपना नया ठिकाना बनाने में लगे हुए हैं. वहीं, लगातार नदियों में डूबने से मौतों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है.

ताजा मामला खजनी थाना क्षेत्र का है जहां नाव के असंतुलित होकर पलटने से इसमें सवार 7 लोगों पानी में डूबने लगे. इनमें से एक महिला व बच्चे की गहरे पानी में डूबने से मौत भी हो गई. बाकी को सुरक्षित पानी से निकाल लिया गया.

यह भी पढ़ें :दो महीने से लापता बच्ची को नहीं तालाश सकी यूपी पुलिस, दिल्ली पुलिस ने दो दिन में किया बरामद

देरशाम खजनी थाना क्षेत्र के महुआडाबर गांव के निकट मेरुण्ड गांव से एक नाव पर सात लोग सवार होकर महुआडावर गांव जा रहे थे. पानी के तेज बहाव से नाव का संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गयी.

चीखपुकार सुनकर ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया. इस दौरान पांच लोगों को बचा लिया गया जबकि नाव में सवार एक महिला और एक बच्चे की हालत डूबने से काफी खराब हो गई. इन्हें भी पानी से निकालकर गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई.

मृतक की पहचान महुआ डाबर गांव निवासी 28 वर्षीय प्रियंका व 7 वर्षीय विवेक साहनी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया.

Last Updated : Sep 5, 2021, 7:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details