गोरखपुर : थाना बेलघाट क्षेत्र में होली के दिन मातम पसरा रहा. बेईली निवासी मदन मुरारी शुक्ला ने एक साथ दो बच्चों की चिता को मुखाग्नि दी. दरअसल बुधवार शाम को सरयू नदी में नहाने गए पांच छात्रों की डूबकर मौत हो गई थी. सभी आपस में चचेरे भाई थे और घर पर होली मनाने आए थे.
पिता ने एक साथ दो पुत्रों की चिता में लगाई आग, सरयू में डूबने से हुई थी 5 छात्रों की मौत - 5 छात्रों की मौत
गोरखपुर में सरयू नदी में डूबने से पांच छात्रों की मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद सभी के शव परिजनों को सौंप दिए. इसके बाद गुरुवार को सभी का अंतिम संस्कार किया गया.
बेलघाट थाना क्षेत्र स्थित बेइली खुर्द गांव निवासी कृष्णमुरारी शुक्ल का 14 वर्षीय बेटा सत्यम 8वीं का छात्र था. वह गोरखपुर में पढ़ता था. कृष्णमुरारी के भाई मदन मुरारी शुक्ला का 19 वर्षीय बेटा सौरभ गोरखपुर में ही बीएससी का छात्र था. जिनका अंतिम संस्कार गुरुवार को मुरारी शुक्ला ने एक साथ किया.
अंतिम संस्कार के दौरान पूरे गांव के लोग इकठ्ठा थे. एक साथ दो बच्चों की चिताएं देखकर सभी की आंखें नम हो गईं. वहीं होली के दिन इतनी दुखद घटना होने के बाद गांव में होली का त्योहार नहीं मनाया गया.