उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में वन महोत्सव की शुरुआत, जिले में रोपे जाएंगे 36 लाख पौधे

यूपी के गोरखपुर में नगर विधायक, एडीजी और मंडलायुक्त ने वन महोत्सव का शुभारंभ किया. जिले को वन महोत्सव के तहत 36 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य मिला है. ऐसे में जिले भर में पौधे रोपने का कार्य शुरू हो गया है. इसकी देखरेख के लिए स्थानीय स्तर पर एक टीम गठित की गई है.

36 lakh plantation in gorakhpur
गोरखपुर में 36 लाख पौधे लगाए गए

By

Published : Jul 5, 2020, 1:37 PM IST

गोरखपुर: इस बार अधिकांश पौधे उन स्थानों पर रोपे जाएंगे जहां, पहले से चहारदीवारी की व्यवस्था है. इसी क्रम में वन विभाग जनपद में वन महोत्सव के अंतर्गत लगभग 36 लाख पौधे रोपने का संकल्प लिया है. शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल, एडीजी जोन दावा शेरपा, मंडलायुक्त जयंत नारलीकर, डीआईजी राजेश मोंडक, जिला अधिकारी के विजेंद्र पांडियन, डीएफओ अविनाश कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने पौधरोपण कर वन महोत्सव की शुरुआत की.

जिले में 36 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य
शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान में मंडल के सभी उच्च अधिकारियों की देखरेख में वन महोत्सव के अंतर्गत पौधरोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस दौरान नगर विधायक, एडीजी, मंडलायुक्त ने छायादार और औषधियों से भरे हुए नीम के पौधे का रोपण किया. वहीं डीआईजी, जिला अधिकारी और डीएफओ ने छायादार व फल वाले आम के पौधे का रोपण किया. इसकी देखरेख के लिए स्थानीय स्तर पर एक टीम गठित की गई है, जो इन पौधों की देखभाल करते हुए इन्हें वृक्ष का रूप देने में सहयोग प्रदान करेंगे.

जन भागीदारी के माध्यम से भी वन विभाग पौधों को सुरक्षित रखने का प्रयास कर रहा है. वन व अन्य विभागों की ओर से रविवार को जिले में 36 लाख पौधे रोपे जाएंगे. इन पौधों में अधिकांश चिड़ियाघर, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल परिसर और ऐसे स्थानों पर रोपे जाएंगे, जहां चहारदीवारी की व्यवस्था है.

नगर विधायक ने दी जानकारी
नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने बताया कि पौधों को बचाने के लिए जरूरी है कि जहां हमेशा जलजमाव की स्थिति रहती है वहां पौधे न रोपे जाएं. उन स्थानों पर वह पौधे लगाए जाए जो पानी में भी जिंदा रह सकते हैं. उन्हें जानवरों से बचाने की जरूरत है और समय-समय पर पोषक तत्व दें. उचित देखरेख करके पौधों को बचाया जा सकता है. शासन की मंशा के अनुरूप जनपद को हरा-भरा बनाना हम सभी का मुख्य उद्देश्य है. इसी के तहत इस वृहद वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया जा रहा है.

जानकारी देते मंडलायुक्त
मंडलायुक्त जयंत नारलीकर ने बताया कि मंडल में लगभग एक करोड़ से अधिक पौधे वन महोत्सव के अंतर्गत रोपे जाने हैं. इसकी तैयारी वन विभाग की तरफ से पूरी की जा चुकी है. वन विभाग ने लगभग 2 करोड़ से ज्यादा पौधों को अपने विभिन्न नर्सरी में रखा है, जिन्हें विभिन्न विभागों और आम सहभागिता के माध्यम से पूरे मंडल में रोपा जाएगा. इन पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं लेनी होगी, जिससे हम पर्यावरण को शुद्ध बनाने में अपना अभिन्न योगदान दे सके.

जानकारी देते डीएफओ
डीएफओ अविनाश कुमार ने बताया कि जनपद में शासन की तरफ से लगभग 36 लाख पौधों को रोपने का लक्ष्य दिया गया है. जिसे वन विभाग संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर सफलतापूर्वक अर्जित कर लेगा. इसी क्रम में आज इसकी शुरुआत वन महोत्सव के अंतर्गत जनप्रतिनिधि और मंडल के उच्च अधिकारियों की तरफ से कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details