गोरखपुर: मिड डे मील में परोसा गया राजमा-चावल जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में स्कूल के बच्चों के लिए जानलेवा बन गया. हालांकि बच्चों की स्थिति प्राथमिक उपचार के बाद पूरी तरह से काबू में आ गई. उनकी हालत बिगड़ने की जो वजह थी उस पर भी स्थिति अस्पष्ट हो गई. वजह यह थी कि जब बच्चे राजमा चावल खा रहे थे तो उन्हें इसमें कीड़े होने का आभास हुआ. एक बच्चे के शोर मचाने के बाद जितने बच्चों ने भी राजमा चावल खाया था वह शक के मारे उल्टियां करना शुरू कर दिए और घबराने लगे. इसके बाद स्कूल में हंगामा मच गया. पास पड़ोस के बच्चों के परिजन भी धीरे-धीरे इकट्ठा होने लगे. मामला स्कूल प्रबंधन तक पहुंचा. इसके बाद बीएसए के निर्देश पर शिक्षा विभाग की एक टीम स्कूल की तरफ रवाना हुई तो खाद्य सुरक्षा विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई जिससे मामले की जांच पड़ताल की जा सके.
गोरखपुर में मिड डे मील का राजमा खाने से 30 बच्चे पड़े बीमार
गोरखपुर में मिड डे मील का राजमा खाने के बाद 30 बच्चे बीमार पड़ गए. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.
जिले के विकासखंड चरगांवा के सराय गुलरिहा के कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय में दोपहर के समय मिड-डे मील परोसा गया था जिसके खाने के बाद बच्चों की तबियत खराब हो गई. उन्हें मतली (उल्टी) आने की शिकायत के बाद उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां उन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया है कि खाने में कीड़े नहीं बल्कि राजमा का अंकुरित हिस्सा था. इस घटना की सूचना पाकर बच्चों के अभिभावक भी स्कूल और अस्पताल पहुंच गए. इसके बाद हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
ये भी पढ़ेंः टमाटर की अब तस्करी भी शुरू, नेपाल से लाकर गोरखपुर की मंडियो में बेचा जा रहा
ये भी पढ़ेंः संजय निषाद के बेटे सांसद प्रवीण की हालात बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स भेजे गए