उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओबीसी की 17 जातियां अनुसूचित जाति में शामिल, निषाद पार्टी ने सरकार को दिया धन्यवाद - new backward cast in up

यूपी सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति सूची में शामिल कर लिया है. इस पर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद व संतकबीर से भाजपा सांसद प्रवीण निषाद ने सरकार को धन्यवाद दिया है.

निषाद पार्टी.

By

Published : Jun 30, 2019, 12:24 PM IST

गोरखपुर:यूपी सरकार द्वारा 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने पर निषाद पार्टी ने सरकार को धन्यवाद दिया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद व संतकबीर नगर से भाजपा सांसद प्रवीण निषाद ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ अंबेडकर चौराहे पर स्थित अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. माल्यार्पण के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी, मोदी और योगी जी को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने हमारे वर्षों की लड़ाई में शामिल होकर हमें अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने का काम किया है.

मीडिया से बातचीत करते डॉ. संजय निषाद व प्रवीण निषाद.
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल कर लिया है.
  • इन 17 पिछड़ी जातियों को हर जिले में अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे.
  • कहार, कश्यप, केवट, मल्लाह, निषाद, कुम्हार, प्रजापति, धीवर, बिंद, भर, राजभर आदि जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किया गया है.
  • यह आदेश इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा एक जनहित याचिका पर दिए गए आदेश के बाद किया गया है.

यह प्रक्रिया हाईकोर्ट के आदेश के अंतिम फैसले के अधीन होगी, प्रदेश की ये 17 पिछड़ी जातियां लंबे अरसे से मांग कर रही थी कि उन्हें अनुसूचित जाति में शामिल किया जाए, जिस की लड़ाई निर्मल शोषित हमारा आम दल वर्षों से लड़ता रहा था. सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले से 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने से इन्हें शिक्षा, रोजगार और सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम सरकारी सुविधाएं मिल सकेंगी. जिसका लाभ उठाकर हमारी जाति के लड़के भी उच्च पदों पर जाकर अपने परिवार का नाम रोशन कर सकेंगे.
डॉ. संजय निषाद, राष्ट्रिय अध्यक्ष, निषाद पार्टी

सरकार के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं. सरकार की इस ऐतिहासिक फैसले से हजारों युवाओं को रोजी-रोजगार, सरकारी लाभ आदि मिल सकेगा.17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने के लिए हम वर्षों से सड़कों पर लड़ाई लड़ रहे थे.सरकार ने हमारी मांग को मानते हुए हमारे हक में फैसला दिया है.
प्रवीण निषाद, सांसद संतकबीर नगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details