गोरखपुर:यूपी सरकार द्वारा 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने पर निषाद पार्टी ने सरकार को धन्यवाद दिया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद व संतकबीर नगर से भाजपा सांसद प्रवीण निषाद ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ अंबेडकर चौराहे पर स्थित अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. माल्यार्पण के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी, मोदी और योगी जी को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने हमारे वर्षों की लड़ाई में शामिल होकर हमें अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने का काम किया है.
- उत्तर प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल कर लिया है.
- इन 17 पिछड़ी जातियों को हर जिले में अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे.
- कहार, कश्यप, केवट, मल्लाह, निषाद, कुम्हार, प्रजापति, धीवर, बिंद, भर, राजभर आदि जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किया गया है.
- यह आदेश इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा एक जनहित याचिका पर दिए गए आदेश के बाद किया गया है.