उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः टेराकोटा शिल्पियों को सिखाया जा रहा डिजाइनिंग और पैकेजिंग के गुण - 15 दिन के कार्यशाला का आयोजन

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में विश्व विख्यात टेराकोटा हस्त शिल्पियों को नए-नए डिजाइन प्रोडक्शन और पैकेजिंग का बेहतर गुण विशेषज्ञ द्वारा सिखाया जा रहा है. इसके चलते हस्त शिल्पियों के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है.

etv bharat
हस्त शिलपियों के लिए कार्यशाला का आयोजन.

By

Published : Feb 22, 2020, 1:05 PM IST

गोरखपुर: जिले में विश्व विख्यात टेराकोटा हस्त शिल्पियों के कौशल वृद्धि के लिए कार्यशाला का आयोजन चल रहा है. इसमें शिल्पियों को नए-नए डिजाइन प्रोडक्शन और पैकेजिंग का बेहतर गुण विशेषज्ञ द्वारा सिखाया जा रहा है.

जनपद के गुलरिहा स्थित भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान ईडीआई के बैनर तले टेराकोटा के शिल्पियों को 15 दिवसीय डिजाइन और पैकेजिंग पर आधारित कौशल वृद्धि कार्यक्रम के तहत अनुभवी टेनर द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है. 15 दिवसीय कार्यक्रम 18 फरवरी से 03 मार्च तक चलेगा, जिसमें आर्टिजन की संख्या 25 रखी गई है.

हस्त शिलपियों के लिए कार्यशाला का आयोजन.

कार्यक्रम का उद्घाटन 2020 जिला उद्योग केंद्र के उपयुक्त राजकुमार शर्मा ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित करते हुए किया. कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र जनार्दन सिंह और भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के पी. एम श्रीवास्तव, आदिल मुकुल भी उपस्थित रहे.

जनपद के भटहट ब्लाक अन्तर्गत गुलरिहा बाजार में उद्योग और उद्यम निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देशन में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद (ईडीआई) की ओर से यह कार्यशाला का आयोजन हुआ. 15 दिवसीय कार्यशाला में टेराकोटा के हस्त शिल्पियों को कलाकृतियों के नये-नये डिजाइन और पैकेजिंग करने का गुण मंत्रालय विभाग के डिजाइनर अमरदीप पाण्डेय द्वारा सिखाया जा रहा है. यह प्रतिदिन आर्टिजन को नई नई डिजाइन और प्रोडक्शन और पैकेजिंग की जानकारी दे रहे हैं. पैकेजिंग और डिजाइनिंग नये नये गुण की जानकारी प्राप्त करने आर्टिजन भी जमकर रुची ले रहे हैं. शिल्प डिजाइनर काफि प्रभावित हो रहे हैं और बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.

डिजाइनर अमरदीप पाण्डेय द्वारा शिल्पियों को लोक कला, ऑफिस का लोगों और ओडीओ प्री प्रोग्राम से रिलेटेड चित्रों को टेराकोटा पर उकेर कर प्रशिक्षित कर रहे हैं. जैसे स्वच्छ भारत मिशन, मेक इन इंडिया , बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ जैसे कार्यक्रम पर आधारित स्केचेज तैयार किए जा रहे हैं ताकि हर कलाकृति समाज में एक संदेश देने साथ लोगों को प्रभावित कर सके.

इसे भी पढ़ें-राम मंदिर निर्माण पर बोले डिप्टी सीएम- कार्य सेवा के लिए बुलाया जाएगा तो राम भक्त बनकर जाऊंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details