गोरखपुर: दुधवा नेशनल पार्क के बीच से गुजरने वाली 109 साल पुरानी ऐतिहासिक रेलवे लाइन को अब बंद कर दिया जाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे ने हाईकोर्ट के आदेश पर ऐसा करने का फैसला लिया है. इस ट्रैक से वन्य जीवों के साथ लगातार उत्पन्न हो रहे खतरे को देखते हुए कोर्ट ने इस आदेश को जारी किया था. हालांकि अभी इस ट्रैक का संचालन हो रहा है जो बहुत जल्दी ही बंद कर दिया जाएगा.
दुधवा की यह रेल लाइन ऐतिहासिक है जो अंग्रेजों के शासन काल में बनाई गई थी. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह की मानें तो नानपारा से मैलानी के बीच की यह मीटरगेज लाइन है. कोर्ट ने इसका वैकल्पिक रूट तैयार होने के बाद इसको बंद करने को कहा था. लखीमपुर से मैलानी के बीच गेज कन्वर्जन का काम चल रहा था वह पूर्ण हो चुका है. जैसे ही इस रूट का उद्घाटन होगा पुराने रूट को बंद कर दिया जाएगा. ऐतिहासिक महत्व की इस रेल लाइन को रेलवे संजोकर रखने के लिए एक वीडियो फिल्म बना रहा है. जो इसके महत्व और याद को बराबर ताजा करती रहेगी.