गोंडा: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सरकार भले ही संजीदा है, लेकिन लोगों की लापरवाही सामने आ रही है. ऐसा ही एक मामला गोंडा के जिला अस्पताल में आया है. यहां सीएमएस आवास के सामने कई यूज्ड किए गए मास्क फेंके गए हैं, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है.
कोरोना काल में इस्तेमाल किए जा रहे मास्क, गल्व्स, पीपीई किट और अन्य तरह के मेडिकल वेस्ट को प्रापर तरीके से निस्तारित करने का निर्देश दिया गया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अफसर इसे लेकर बिल्कुल भी जागरूक नहीं है. इसका उदाहरण जिला अस्पताल में बने सीएमएस आवास के सामने दिखाई दिया.
लापरवाही का हाल कुछ ऐसा है कि सीएमएस आवास के सामने कई यूज्ड किए गए मास्क पड़े हुए हैं. इन मास्क को इस्तेमाल के बाद खुले में ही फेंक दिया गया है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा है. सीएमएस ने कोरोना से बचाव को लेकर अपना कार्यालय भी आवास मे शिफ्ट कर लिया है, लेकिन घर के बाहर बिखरे पड़े इस मेडिकल वेस्ट पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं हैं.
वहीं सीएमएस डॉ. अरुण लाल का कहना है कि यूज्ड किए गए मास्क या अन्य मेडिकल वेस्ट को पैक कर उस पर निशान लगा दिया जाता है और उसे निस्तारण के लिए भेजा जाता है. घर के सामने यूज्ड मास्क पड़े हैं तो इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.
ये भी पढ़ें-श्रावस्ती में गोंडा की आयकर अफसर की सड़क दुर्घटना में हुई मौत