उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा : गहरे गड्ढे में गिरी दो लड़कियों की डूबकर मौत

यूपी के गोंडा जिले में जानवरों के लिए चारा लाने गई दो बच्चियों की डूबकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक गहरे गड्ढे में पैर फिसल जाने के बाद यह हादसा हुआ है.

जानवर के लिए चारा लाने गयी दो लड़कियों की डूबकर हुई मौत
जानवर के लिए चारा लाने गयी दो लड़कियों की डूबकर हुई मौत

By

Published : Aug 23, 2020, 2:51 AM IST

गोंडा: घर से मवेशियों के लिए चारा काटने गई दो लड़कियों की डूबकर मौत हो गई. मौके पर पहुंची यूपी 112 पीआरवी की टीम ने रेस्क्यू कर दोनों लड़कियों के शव को बाहर निकाला. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल है. बताते चलें कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत भुलभुलिया में गांव की तीन लड़कियां एक साथ जानवरों के लिए चारा काटने के लिए कैथौला स्टेशन के फार्म जा रही थी तभी वे पानी भरे गड्ढे में गिर गईं, जिसमें डूबकर उनकी मौत हो गयी.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार.

घटना के बाद लोगों ने डायल 112 को सूचित किया. मौके पर पहुंचे डायल 112 प्रभारी ने गोताखोरों के सहयोग से शवों को बाहर निकलवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया. सूचना पर कोतवाली देहात इंस्पेक्टर, आरपीएफ इंस्पेक्टर ने पहुंच कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भुलभुलिया गांव में दो लड़कियां जानवर के लिए घास काटने गई थी. उसी दौरान दोनों लड़कियों का पैर फिसल जाने से एक गड्ढे में गिर गईं, जिसमें पानी भरा हुआ था. दोनों लड़कियों की डूबकर मौत हो गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details