गोंडा : जिले में विश्वविद्यालय की मांग को लेकर सोमवार को गांधी पार्क में जुटे छात्र और छात्राओं ने जमकर नारेबाजी की. गांधी पार्क से कलेक्ट्रेट तक महारैली निकाली. इस मुद्दे को लेकर छात्र और छात्राएं पिछले 45 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. इस दौरान एक लाख लोगों का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन डीएम कार्यालय पर चिपका दिया.
सीएम योगी ने की थी घोषणा :सीएम योगी ने देवीपाटन मुख्यालय पर विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा की थी. किन्ही कारणों से यह विश्वविद्यालय इसी मंडल के बलरामपुर में स्थानांतरित हो गया. वहां जमीन तलाशी जा रही है. तभी से छात्र संगठन आंदोलनरत हैं. तमाम छात्र संगठनों, स्थानीय लोगों, राजनीतिक दलों और समाजसेवियों ने विश्वविद्यालय की मांग को लेकर आंदोलन करना शुरू कर दिया.
45 दिन से चल रहा आंदोलन :छात्र पंचायत के बैनर तले लगातार 45 दिन से विश्वविद्यालय की मांग को लेकर आंदोलन चला. इस बीच तमाम लोगों का समर्थन भी मिला. सोमवार को 46 वें दिन हजारों की संख्या में छात्रों ने गांधी पार्क से कलेक्ट्रेट मुख्यालय तक पैदल मार्च किया और घेराव कर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.