गोंडा: जिले में लखनऊ मार्ग पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. जब कार और बस में जोरदार भिड़ंत हो गई. इतना ही नहीं बस अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे गढ्ढे में पलट गई. हादसे में बस में सवार यात्री घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज में भर्ती कराया.
जानकारी के मुताबिक घटना गोंडा लखनऊ मार्ग स्थित ग्राम मसौलिया और भंभुआ के बीच की है. यहां हाइवे पर पुलिया का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते निर्माण इकाई द्वारा मार्ग का डायवर्जन किया गया है. एक ही साइड से सभी वाहन निकल रहे हैं. इसी के चलते लखनऊ की तरफ से आ रही एक कार ग्राम मसौलिया और भंभुआ के बीच पहुंची ही थी कि तभी गोंडा के तरफ से आ रही रोडवेज बस कार से टकराकर अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे गढ्ढे में पलट गई.
घटना की सूचना पाकर मौके पर सीओ मुन्ना उपाध्याय, कोतवाल सुधीर कुमार सिंह, भंभुआ पुलिस चौकी प्रभारी वेदप्रकाश शुक्ला मय फोर्स मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों की मदद से बस के अंदर से यात्रियों को बाहर निकाला और सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज में भर्ती कराया गया.