गोंडा: जिले में कौड़िया थाना क्षेत्र में पुलिस और अंतरजनपदीय वाहन चोर में मुठभेड़ हो गई. पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम वाहन चेकिंग कर रही थी, उसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपी फायरिंग कर भागने लगे. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई. पुलिस की गोली वाहन चोर अशफाक को पैर में लगी तो वहीं दो अन्य को पुलिस ने अरेस्ट करने में सफलता मिली है. पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है. पुलिस ने मौके से 2 मोटरसाइकिल, 3 तमंचा व 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
बुधवार की देर रात्रि कौड़िया थाना क्षेत्र के बिरवा करनैलगंज मार्ग पर एसओजी व पुलिस टीम वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. लेकिन फायरिंग करने पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीन बदमाशों को दबोच लिया है. इनमें बस्ती थाना क्षेत्र के राजा मोहल्ला निवासी अशफाक पुत्र नजीर खान, कोतवाली नगर क्षेत्र के जमुना प्रसाद उर्फ रिंकू कालिया, कौड़िया थाना क्षेत्र के गांव चिउटीपुर निवासी इमरान पुत्र अकरम को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अशफाक के पैर में गोली लगी है.