गोंडा: जिले के रानीबाजार इलाके में एक रेलवे गार्ड कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. सरकारी निर्देशों के अनुसार पूरे इलाके को सील कर हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. इसके पहले भी जिले में दो जीआरपी के जवानों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी. इससे जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 69 पहुंच गई है. इसमें से 23 एक्टिव मरीजों को अस्पताल में एडमिट किया गया है.
देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. गोंडा में भी दो दिन पहले रेलवे स्टेशन पर जीआरपी में तैनात दो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद अब रेलवे में गार्ड पद पर तैनात कोरोना पॉजिटिव मिलने से रेल महकमे में हड़कंप मच गया है. सैंपल रिपोर्ट में रेलवे गार्ड समेत चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है.