गोंडा: जिले के कर्नलगंज क्षेत्र में एक बच्चे को सरकारी स्कूल ने चरित्रहीन घोषित कर दिया. बच्चे को अभद्र, आचरणहीन और चरित्रहीन बताया गया. मामूली विवाद, मारपीट और स्थानीय राजनीति के चलते बच्चे के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया. जहां एक ओर मासूम बच्चा और उसका परिवार स्कूल के शिक्षकों की इस कार्रवाई से दुखी है. वहीं अन्य स्कूलों में एडमीशन न हो पाने को लेकर डरा हुआ है.
गोंडा: प्रिंसिपल ने छात्र को चरित्रहीन बताकर दे दी टीसी - गोंडा पुलिस
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बच्चों के मामूली विवाद के बाद एक छात्र को प्राथमिक स्कूल के प्रिंसिपल ने चरित्रहीन करार देते हुए टीसी जारी कर दी. इससे छात्र का दाखिला अन्य स्कूलों में नहीं हो पा रहा है.
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार.
क्या है पूरा मामला
- मामला गोंडा जिले के कर्नलगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय का है.
- यहां गुरुजनों ने एक तुगलकी फरमान जारी कर एक छात्र को चरित्रहीन बता दिया.
- मासूम छात्र इस वजह से काफी डरा और सहमा हुआ है.
- छात्र का कहना है कि उसका दाखिला अब किसी भी स्कूल में नहीं हो पा रहा है.
- अभिभावक का कहना है कि शिक्षकों ने मासूम को मारा-पीटा और जब इसकी शिकायत की गई तो उन्होंने बच्चे को टीसी थमा दी.
- उन्होंने कहा कि टीसी पर बच्चे का भविष्य भी लिख दिया. अब न अफसर उनकी सुन रहे हैं और न ही छात्र की पिटाई पर पुलिस कोई सुनवाई कर रही है.
- पुलिस मारपीट मामले पर विधिक कार्रवाई की बात कह रही है.