उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान, 27 लोग गिरफ्तार - पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान

उत्तर प्रदेश के गोण्डा में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान चलाया. इस अभियान के तहत 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण को मौके पर ही नष्ट किया गया.

पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान.

By

Published : Sep 27, 2019, 11:32 PM IST

गोण्डा:जिले में पुलिस ने अवैध रूप से कच्ची शराब बनाकर उसका कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया. पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के निर्देश पर यह अभियान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र नगर कोतवाली, देहात कोतवाली, मनकापुर, इटियाथोक, खरगूपुर, छपिया, खोंडारे, मोतीगंज, तरबगंज, नवाबगंज, वजीरगंज और उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र मे चलाया गया.

पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान.

पढ़ें:- गोण्डा: आगामी त्योहार की तैयारियों को लेकर एडीजी ने किया कोतवाली का किया निरीक्षण

इस अभियान में छापेमारी के दौरान 555 लीटर अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए. इसके साथ ही इस कारोबार मे लिप्त 27 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार.

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के निर्देश पर अवैध रूप से शराब बनाकर बेचने वाले कारोबारियों के खिलाफ जिले भर में छापेमारी कर अभियान चलाने के निर्देश दिए थे. इस छापेमारी में पुलिस ने 555 लीटर अवैध शराब पकड़ने में कामयाबी हासिल की. मौके पर 9850 लीटर लहन को नष्ट किया है. इसके अलावा बड़े पैमाने पर शराब बनाने की सामग्री और उपकरण को मौके पर ही नष्ट किया गया. पुलिस ने इस कारोबार मे लिप्त 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस कार्रवाई में जुट गई है

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details