उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनप्रतिनिधियों ने जनपदवासियों को दी सौगात, ढाई करोड़ की लागत से तैयार ऑक्सीजन प्लांट हुआ लोकार्पण - जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण

गोंडा जिले में जनप्रतिनिधियों ने जनपदवासियों को सौगात दी. जिले में ढाई करोड़ की लागत से तैयार ऑक्सीजन प्लांट का शुक्रवार को लोकार्पण हुआ.

ऑक्सीजन प्लांट हुआ लोकार्पण
ऑक्सीजन प्लांट हुआ लोकार्पण

By

Published : Jan 8, 2022, 7:26 AM IST

गोंडा: देश में तेजी से बढ़ रहे कोविड संक्रमण के बीच जिले में जनप्रतिनिधियों ने जनपदवासियों को बड़ा तोहफा दिया. जिले में सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों ने ढाई करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देकर जिला अस्पताल में 1500 एलपीएम क्षमता का एक और ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कराया. शुक्रवार को इसका लोकार्पण हुआ.

जनप्रतिनिधियों, डीएम और सीडीओ ने संयुक्त रूप से जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया. इस अवसर पर विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह ने कहा कि कोविड की पहली लहर के समय हमारे जनपद में ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता मात्र 167 एलपीएम थी, लेकिन आज सरकार व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जिले में 3800 एलपीएम ऑक्सीजन की उत्पादन क्षमता हासिल हो चुकी है. इसके साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में भी 3800 एलपीएम की क्षमता उपलब्ध हो चुकी है.

उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने में आज हम पूरी तरह सक्षम हो चुके हैं. सरकार द्वारा कोविड नियंत्रण को लेकर युद्धस्तर पर किए गए प्रयासों का नतीजा है कि आज जिले मे ऑक्सीजन सहित अन्य संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता है. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट कोविड से लड़ने में हमें ताकत देने का काम करेंगे.

मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए सांसद गोंडा ने 25 लाख, सांसद कैसरगंज ने 25 लाख, विधायक मनकापुर समाज कल्याण मंत्री ने 35 लाख, विधायक करनैलगंज ने 25 लाख, विधायक तरबगंज ने 30 लाख, विधायक मेहनौन ने 30 लाख और एमएलसी रणविजय सिंह ने 30 लाख रुपये की आर्थिक मदद अपनी निधि से दी.

यह भी पढ़ें:सीएम योगी ने कोरोना केस बढ़ने पर कंटेनमेन्ट जोन की व्यवस्था बहाल करने सहित ये दिए निर्देश

इसके परिणामस्वरूप 1500 एलपीएम के अतिरिक्त ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जा सकी है. इस अवसर पर उन्होंने जनसामान्य से अपील की कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन अपने व अपने परिजनों और शुभ चिंतकों की खातिर जरूर करें. मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details