गोण्डा:जनपद मेंदेवीपाटन मण्डल के आयुक्त महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा कन्वर्जेन्स को लेकर विकास भवन सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. आयोजन में आयुक्त ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किए कि वे अपने विभागों द्वारा मनरेगा कन्वर्जेन्स को लेकर दिए गए प्रस्तावों के अनुसार पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य कराना सुनिश्चित कराएं. इससे मनरेगा कन्वर्जेन्स के कार्यों में कोई अनियमितता नहीं हो पाएगी.
कार्यशाला में मनरेगा कार्यों से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उनके विभागों द्वारा मनरेगा योजना के तहत कराए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया. कार्यशाला में मण्डलायुक्त ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभागों द्वारा मनरेगा कन्वर्जेन्स को लेकर दिए गए प्रस्तावों के अनुसार कार्य कराने के लिए निर्धारित प्रक्रियाओं और बारीकियों को अच्छे से समझ लें. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोविड-19 के कारण जनपद में आए प्रवासी श्रमिकों का विशेष ध्यान मनरेगा कन्वर्जेन्स के तहत कराए जाने वाले कार्यों में रखा जाए. उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया हो सके. उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट न आए.