उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: तीन दिन में डेंगू के 23 नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के गोण्डा में पिछले तीन दिनों में डेंगू के कुल 23 मरीज बढ़ गए हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग टीम गठित कर जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए गए हैं. सीएमओ का कहना है कि लोगों का इलाज बेहतर ढंग से किया जा रहा है.

जिले में बढ़ी डेंगू के मरीजों की संख्या

By

Published : Nov 5, 2019, 8:38 AM IST

गोण्डा: जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 80 के पार हो गई है. अगर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो महज 3 दिन में डेंगू के 23 नए मरीज मिलने से अस्पताल में 10 बेड का बनाया गया डेंगू वार्ड भी अब भर चुका है. इस बाबत सीएमओ मधु गैरोला का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सचेत है और लोगों का इलाज बेहतर ढंग से किया जा रहा है.

जिले में बढ़ी डेंगू के मरीजों की संख्या.

बढ़ रही डेंगू मरीजों की संख्या
कर्नलगंज में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. अस्पताल के डेंगू वार्ड में सुलेमान अहेल सहित अन्य नए मरीजों का इलाज चल रहा है. डेंगू के अधिकांश मरीज प्राइवेट नर्सिंग होम और लखनऊ में अपना इलाज करा रहे हैं. चिकित्सकों का कहना है इस मौसम में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.

सफाई से रहने पर डेंगू होने की उम्मीदें हैं कम
धूप न निकलने के कारण मच्छरों का प्रकोप कुछ ज्यादा बढ़ गया है. डेंगू के मच्छर दिन में काटते हैं. कड़ी धूप निकलने पर यह सुरक्षित स्थान में छिप जाते हैं, जिससे डेंगू की बीमारी फैलने की आशंका कम हो जाती है. अब तक जिला अस्पताल में डेंगू के 302 मरीजों की जांच की गई है, जिसमें 57 मरीजों में डेंगू होने की पुष्टि हुई है.

जिला अस्पताल में डेंगू के 9 मरीज और कर्नलगंज में 14 नए मरीजों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने टीम गठित कर जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि अपने आसपास साफ-सफाई रखें और कहीं भी पानी का ठहराव न होने दें.

इसे भी पढ़ें:- गोण्डा: पॉलीटेक्निक में संयुक्त दीक्षांत समारोह का आयोजन

मौसम बदलने के कारण डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं, इसमें कोई भी घबराने की बात नहीं है. हम बस यही कहना चाहते हैं कि अगर कई दिनों से बुखार आ रहा है तो तत्काल उसकी जांच कराकर समुचित इलाज कराएं.
-मधु गैरोला सीएमओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details