उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: नोडल अधिकारी श्रीकांत मिश्रा कोरोना जांच में मिले पॉजिटिव

यूपी के गोण्डा जिले में नोडल अधिकारी श्रीकांत मिश्रा की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डीएम डॉ. नितिन बंसल ने आदेश जारी कर सभी अफसरों से कहा है कि जो भी अफसर नोडल अफसर की बैठक में शामिल रहे हों वह खुद सामने आकर अपनी जांच कराएं और क्वारंटाइन रहें.

नोडल अधिकारी श्रीकांत मिश्रा
नोडल अधिकारी श्रीकांत मिश्रा

By

Published : Jul 1, 2020, 4:15 AM IST

गोण्डा:जिले के नोडल अफसर बनाए गए आईएएस श्रीकांत मिश्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नोडल अफसर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा गया है. उनके साथ बैठक में शामिल होने वाले सभी अफसर सकते में हैं. सर्किट हाउस को 2 दिन के लिए सील कर दिया गया है और पूरे सर्किट हाउस को सैनिटाइज कराया जा रहा है.

नोडल अफसर के साथ बैठक में शामिल हुईं जिले की सीएमओ डॉ. मधु गैरोला ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. डीएम डॉ. नितिन बंसल ने आदेश जारी कर सभी अफसरों से कहा है कि जो भी अफसर नोडल अफसर की बैठक में शामिल रहे हों वह खुद सामने आकर अपनी जांच कराएं और क्वारंटाइन रहें.

26 जून को आईएएस व उन्नाव विकास प्राधिकरण के सीईओ श्रीकांत मिश्रा को कोविड-19 के लिए शासन ने गोण्डा जिले का नोडल अफसर नामित किया था. गोण्डा आने के पहले उन्होंने लखनऊ में अपनी सैंपलिंग कराई थी और रविवार को वह जिले में पहुंचे थे. यहां पहुंचते ही उन्होंने एडीएम, एसडीएम व सीएमओ समेत अन्य अफसरों के साथ बैठक की थी.

नोडल अफसर कोविड हॉस्पिटल निरीक्षण के लिए गए थे. मंगलवार को उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. आनन-फानन मे नोडल अफसर लखनऊ के लिए रवाना हो गए. वहीं जिस सर्किट हाउस मे नोडल अफसर रुके थे उसे जिला प्रशासन ने दो दिन के लिए सील कर दिया है. पूरे परिसर को सैनिटाइज कराया जा रहा है. इसके अलावा जिला प्रशासन नोडल अफसर की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी करने में जुटा है.

ये भी पढ़ें:गोंडा: जिला अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details