उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, 'भाजपा की केंद्र और राज्य की सरकारों ने नहीं किया विकास' - लोकसभा चुनाव

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा की केंद्र और राज्य की सरकारों ने विकास नहीं किया है. नसीमुद्दीन सिद्दीकी गोण्डा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपना दल प्रदेश अध्यक्ष पल्लवी पटेल के लिए जनसभा को संबोधित किया.

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भाजपा पर किया हमला.

By

Published : Apr 17, 2019, 11:54 AM IST

गोण्डा: कांग्रेस प्रत्याशी नसीमुद्दीन सिद्दीकी चुनाव प्रचार के लिए गोण्डा पहुंचे. यहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राजीव शुक्ला, अपना दल की प्रदेश अध्यक्ष पल्लवी पटेल मौजूद थीं. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवालों का भी जवाब दिया.

कांग्रेस प्रत्याशी नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि -

  • हर जगह मुद्दा विकास का है. केंद्र और राज्य में सरकार भाजपा की है.
  • अगर विकास देखना है तो जाकर बांदा का विकास देखिए.
  • आजम खान के विवादित बयान पर उन्होंने कहा कि इस मामले में चुनाव आयोग अपना काम कर रहा है.
  • नसीमुद्दीन ने कहा कि अगर चुनाव आयोग काम न कर रहा होता तो मैं कुछ कहता.
    नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भाजपा पर किया हमला.

बजरंगबली और अली के मुद्दे पर मायावती पर किए सवाल के जवाब में कहा कि मायावती मेरी मुख्यमंत्री नहीं हैं. पहले भी जितनी मुख्यमंत्री हुई हैं वो भी मेरी मुख्यमंत्री रही हैं. इस सवाल पर कि मेनिफेस्टो में 72 हजार रुपये देने की बात है. इसे क्या घूस माना जाएगा? इस पर उन्होंने कहा कि यह कोई घूस नहीं होता है. यह नियमतः है. जो नियमों के तहत होता है अगर उसे आप घूस कह रहे हैं तो अवैध कह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details