उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: चाकू से गोदकर युवक की हत्या, मामा पर आरोप - youth murdered in gonda

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में रविवार को एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. आरोप है कि युवक के मामा ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.

gonda news
चाकू से गोदकर युवक की हत्या.

By

Published : Oct 18, 2020, 11:26 PM IST

गोण्डा: जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र में रविवार दिनदहाड़े एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने हत्या का आरोप युवक के मामा पर लगाया है. युवक की हत्या से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

वारदात तरबगंज थाना क्षेत्र के सिंगहा भोज ग्राम सभा की है. रविवार दिनदहाड़े युवक की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक पुष्पेंद्र पाण्डेय उर्फ सुनील का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सिंगहा भोज-सिंगहाचंदा संपर्क मार्ग पर पाया गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है. पुलिस परिजनों और स्थानीय लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है.

पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक की मां ने युवक के मामा पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि देखने से लग रहा है कि युवक की धारदार हथियार से हत्या की गई है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details