उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: चमकी बुखार का डर, बाजारों से लीची गायब

मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के डर की वजह से बाजारों से लीची गायब हो गई है. लोगों में न लीची की मांग है और न ही दुकानों पर इसकी बिक्री. ऐसे में लीची व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है.

बाजारों में लीची गायब

By

Published : Jun 27, 2019, 9:17 AM IST

गोण्डा:बिहार के मुजफ्फरपुर में हुई बच्चों की मौतों का जिम्मेदार कहीं न कहीं लीची फल को ठहराया गया था. इसका खौफ इतना दिखा की गोण्डा जिले में बाजारों से लीची ही गायब हो गई. न ही ग्राहकों में लीची की मांग है और न ही दुकानदार इसे दुकानों बेचने के लिए ला रहे हैं.

चमकी बुखार के डर से बाजारों में लीची गायब

क्या है पूरा मामला

  • मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के डर की वजह से बाजारों से लीची गायब हो गई है.
  • लोगों में न लीची की मांग है और न ही दुकानों पर इसकी बिक्री.
  • ऐसे में लीची व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है.

क्यों गायब हो गई बाजारों से लीची?

  • बिहार में हुई सैकड़ों बच्चों की मौतों का जिम्मेदार लीची को ठहराया गया.
  • चमकी बुखार से हुई मौतों का कारण लीची को बताया.
  • ऐसे में पूरे प्रदेश में लीची की बिक्री पर खासा असर पड़ा.
  • गोण्डा में लीची के प्रति लोगों में इतना खौफ फैला कि बाजारों से लीची गायब ही हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details