उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा में दूसरे अध्यापक के नाम पर करता था नौकरी, ऐसे हुआ खुलासा - गोंडा बीएसए

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में फर्जी नौकरी करने का मामला सामने आया है. दरअसल महराजगंज जिले में तैनात अध्यापक नर्मदा चंद्र शुक्ला के नाम से जिले के छपिया के प्राथमिक विद्यालय में नौकरी करता हुआ एक अध्यापक पकड़ा गया है.

एक ही पैन कार्ड पर दो लोग कर रहे थे नौकरी.

By

Published : Sep 6, 2019, 10:10 PM IST

गोंडा:जिला अक्सर फर्जी अध्यापकों की नियुक्ति और घपलेबाजी को लेकर सुर्खियों में रहता है. वहीं ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है जहां महराजगंज में तैनात अध्यापक नर्मदा चंद्र शुक्ला के नाम से जिले के छपिया के प्राथमिक विद्यालय में नौकरी करता हुआ एक अध्यापक पकड़ा गया है. वहीं इस मामले में शिकायत के बाद बीएसए ने कार्रवाई की बात कही है.

एक ही पैन कार्ड पर दो लोग कर रहे थे नौकरी.

बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत एक ही नाम एक ही मार्कशीट और एक ही पैन कार्ड पर दो लोगों की नौकरियों का फर्जीवाड़ा सामने आया है. नर्मदा चंद नाम के अध्यापक जो महराजगंज में प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक हैं तो दूसरे नर्मदा चंद विकासखंड छपिया के प्राथमिक विद्यालय बासुदेवपुर ग्रंट में कार्यरत हैं. खुलासा तब हुआ जब महराजगंज के रहने वाले अध्यापक नर्मदा चंद के पैन नंबर बैंक अकाउंट से टीडीएस कट गया. पूरे मामले की जब छानबीन की तो उनको पता चला कि यह लेखाधिकारी गोंडा के माध्यम से उनके अकाउंट से टीडीएस कटा है.

इसके पहले इनको कोई जानकारी नहीं थी. जब उन्होंने अपने खाते से मोबाइल नंबर लिंक कराया तो उनको बराबर मैसेज आते रहते थे, लेकिन जब इनके टीडीएस कटा तो उन्होंने पूरे मामले की छानबीन की तो पता चला कि यह मामला पूरा गोंडा का है. अब पीड़ित नर्मदा चंद जो कि महराजगंज के रहने वाले हैं गोंडा के बीएसए से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाए हैं.

शिकायत के बाद जांच की जा रही है. कई ऐसे अध्यापकों का निलंबन हो चुका है. महराजगंज रहने वाले अध्यापक नर्मदा चंद आए थे, उन्होंने शिकायत की है कि उनके पैन नंबर से टीडीएस कटा है.
-मनिराम सिंह, बीएसए, गोंडा

ABOUT THE AUTHOR

...view details