गोंडा: कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग सचेत, चीन से लौटे छात्रों पर रखी जा रही नजर - कोरोना वायरस
कोरोना वायरस को लेकर जिले में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग भी चीन से लौटे छात्रों पर नजर बनाए हुए है.
गोंडा: जिले में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है. इसी के तहत बीते महीने चीन से वापस लौटे 12 मेडिकल छात्रों पर विभाग नजर बनाए हुए है. सभी छात्रों की पहचान करने के बाद विभाग ने इनका मेडिकल चेकअप भी करवाया है. हालांकि अभी तक इनमें ऐसे कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं, फिर भी इनसे स्वस्थ्य विभाग की टीम प्रतिदिन दूरभाष पर वार्ता कर नजर बनाए हुए है.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विभाग ने आइसोलेशन वार्ड बनाया है. इस वार्ड में सभी प्रकार की व्यवस्थाएं मुहैया करा दी गई हैं. विभाग लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी कर रहा है और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विभाग से संपर्क करने को भी कहा गया है.
-डॉ. मधु गैरोला, सीएमओ