उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा: कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग सचेत, चीन से लौटे छात्रों पर रखी जा रही नजर

कोरोना वायरस को लेकर जिले में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग भी चीन से लौटे छात्रों पर नजर बनाए हुए है.

etvbharat
आइसोलेशन वार्ड को बनाया गया कोरोना वार्ड

By

Published : Feb 5, 2020, 8:33 PM IST

गोंडा: जिले में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है. इसी के तहत बीते महीने चीन से वापस लौटे 12 मेडिकल छात्रों पर विभाग नजर बनाए हुए है. सभी छात्रों की पहचान करने के बाद विभाग ने इनका मेडिकल चेकअप भी करवाया है. हालांकि अभी तक इनमें ऐसे कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं, फिर भी इनसे स्वस्थ्य विभाग की टीम प्रतिदिन दूरभाष पर वार्ता कर नजर बनाए हुए है.

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विभाग ने आइसोलेशन वार्ड बनाया है. इस वार्ड में सभी प्रकार की व्यवस्थाएं मुहैया करा दी गई हैं. विभाग लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी कर रहा है और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर विभाग से संपर्क करने को भी कहा गया है.

कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी.
वहीं विभाग के अनुसार अभी तक जिले में कोरोना वायरस का कोई मरीज नहीं मिला है. इस रोग में फ्लू जैसे लक्षण पाए जाते हैं. इसमें अचानक बुखार, खांसी और सांस लेने में परेशानी होती है. स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा है कि पिछले 14 दिनों के दौरान चीन से लौटे लोगों को अचानक बुखार और सांस लेने में परेशानी होती है तो वह तत्काल इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दें. इसके लिए विभाग ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. चीन से आए छात्रों की पहचान कर ली गई है. हमारी टीम ने वहां जाकर जांच भी की है. विभाग इन लोगों पर नजर बनाए हुए है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.
-डॉ. मधु गैरोला, सीएमओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details