उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Gonda News : ओम प्रकाश राजभर ने इंडिया गठबंधन को ईस्ट इंडिया कंपनी बताया, महिला आरक्षण पर कही यह बात - सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी

सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने इंडिया गठबंधन को ईस्ट इंडिया कंपनी बता कर तंज कसा है. कहा कि पूरा विपक्ष ईडी और सीबीआई के डर कर इकट्ठा हुआ है. इसके अलावा राजभर ने महिला आरक्षण बिल लागू होने की समयावधि की जानकारी साझा की.

म

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 7:32 AM IST

Updated : Sep 25, 2023, 11:41 AM IST

मीडिया से मुखातिब ओम प्रकाश राजभर. देखें खबर

गोंडा : गोंडा पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जुट जाने का आह्वान किया. बैठक के बाद राजभर ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी की. साथ ही महिला आरक्षण लागू होने के लिए कम से कम पांच साल लगने की बात कही.

ओम प्रकाश राजभर.

ओमप्रकाश राजभर ने रविवार को बलरामपुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करके लौटते हुए गोंडा के सिंचाई विभाग डाक बंगले में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी, अखिलेश यादव और विपक्ष पर जमकर बरसे. राजभर ने इंडिया गठबंधन को ईस्ट इंडिया कंपनी बताया तो वहीं यह भी कहा कि पूरा विपक्ष ईडी और सीबीआई के डर से इकट्ठा हुआ है. सारे नेता और विपक्ष ईडी और सीबीआई से डरते हैं.

अखिलेश पर तंज कसे हुए कहा कि जो अपने बाप और चाचा का नहीं हुआ वह हमारा आपका क्या होगा. शायद इसी वजह से शिवपाल यादव अखिलेश को अपरिपक्व नेता कहते हैं. कांग्रेस और राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए राजभर ने कहा कि यूपी में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है, दो विधायक उनके हैं और उससे ज्यादा छह विधायक हमारे पास हैं. ममता बनर्जी और लालू यादव का यूपी में कोई वोट बैंक नहीं है. यह लोग यूपी में कुछ नहीं कर पाएंगे. राजभर ने उनके भाजपा मंत्रिमंडल में शामिल होने के सवाल पर कहा कि आपकी भावना की कद्र होगी, जल्द ही यह भी होगा. पत्रकारों से बातचीत के बाद ओमप्रकाश राजभर लखनऊ रवाना हो गए.

यह भी पढ़ें : ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान, एनडीए में मंत्री बनने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता

ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान, अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह जल्द ही भाजपा में होंगे शामिल

Last Updated : Sep 25, 2023, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details