गोंडाःजिले में अपराध का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है. ताजा मामला थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के हरखापुर गावं का है. यहां आपसी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति को गोली मार दी गई. गोली लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर आनन-फानन में परिजन घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया. फिलहाल व्यक्ति की हालत स्थिर बनी हुई है.
घायल के परिजन चंद्रमोहन परिजनों ने बताया, 'चंद्रकांत दुबे (40) खेत में डीजल लेकर गया था. घर लौटते वक्त गांव के ही कुछ बदमाशों ने उसके ऊपर फायरिंग कर दी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने वहां से रेफर कर दिया. जिन्होंने गोली मारी थी, उनसे हमारी पुरानी रंजिश है. इसी के चलते उन्होंने हमला किया.'