उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आपसी रंजिश में बदमाशों ने मारी गोली, पुलिस वारदात को बता रही संदिग्ध - miscreants shot a person in Gonda

गोंडा में आपसी रंजिश को लेकर गांव के ही बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. व्यक्ति खेत में पेट्रोल देने गया था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वारदात की जांच कर रही है.

गोंडा में बदमाशों ने व्यक्ति को मारी गोली
गोंडा में बदमाशों ने व्यक्ति को मारी गोली

By

Published : Apr 13, 2023, 11:15 AM IST

घटना की जानकारी देते परिजन और पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर

गोंडाःजिले में अपराध का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है. ताजा मामला थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के हरखापुर गावं का है. यहां आपसी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति को गोली मार दी गई. गोली लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर आनन-फानन में परिजन घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया. फिलहाल व्यक्ति की हालत स्थिर बनी हुई है.

घायल के परिजन चंद्रमोहन परिजनों ने बताया, 'चंद्रकांत दुबे (40) खेत में डीजल लेकर गया था. घर लौटते वक्त गांव के ही कुछ बदमाशों ने उसके ऊपर फायरिंग कर दी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने वहां से रेफर कर दिया. जिन्होंने गोली मारी थी, उनसे हमारी पुरानी रंजिश है. इसी के चलते उन्होंने हमला किया.'

ये भी पढ़ेंःपुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा कर तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, असलहा बरामद

इस मामले में पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत गोलीकांड की घटना सामने आई है. जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. आगे की कार्रवाई के लिए टीम गठित कर दी गई है. पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि वारदात संदिग्ध है. जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःUnnao News : प्रेमी ने प्रेमिका की गर्दन पर किया चाकू से हमला, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ABOUT THE AUTHOR

...view details