उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा: 60 बीघे में तैयार हो रहा गो आश्रय केंद्र, 1.5 करोड़ रुपये होंगे खर्च

गोंडा जिले के मुजेहना ब्लॉक के रूद्रगण नौसी में गो आश्रय केंद्र का निर्माण किया जा रहा है. इस गो आश्रय केंद्र का शिलान्यास प्रदेश में सबसे पहले हुआ था. गो आश्रय केंद्र का निर्माण तेजी से किया जा रहा है.

By

Published : Feb 23, 2019, 12:12 AM IST

गोंडा:योगी सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना गो आश्रय केंद्र का निर्माण गोंडा में वृहद रूप से हो रहा है. मुजेहना ब्लॉक अंतर्गत इस गो आश्रय केंद्र का शिलान्यास प्रदेश में सबसे पहले हुआ था. 1.5 करोड़ की लागत से 60 बीघे में गोआश्रय केन्द्र का निर्माण हो रहा है. यहां सोलर ट्यूबवेल, तालाब, रहने के लिए टीन शेड, चरनी इत्यादि की व्यवस्था रहेगी.

इस गौ आश्रय केंद्र का सबसे पहले हुआ था शिलान्यास.

गोंडा जिले के मुजेहना ब्लॉक के रूद्र गण नौसी में गो आश्रय केंद्र का निर्माण किया जा रहा है. इस गो आश्रय केंद्र का शिलान्यास प्रदेश में सबसे पहले हुआ था. गो आश्रय केंद्र का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. बाउंड्री बन गई है. तालाब का भी काम चल रहा है. भूसा घर, पशुओं केरहने के लिए शेड, पशुओं के खाने के लिए चरनी, इन सब का निर्माण हो रहा है.

केंद्र पर बाउंड्री के पास ही वृक्षारोपण की भी व्यवस्था होगी. डीसी मनरेगा के अनुसार 15 दिन में यहां पशुओं को रखना शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि यहां लगभग 2000 पशुओं के रहने की व्यवस्था होगी. इसके अलावा सभी विकास खंडों में एक गो आश्रय केंद्र पर काम चल रहा है. गोंडा में 16 गो आश्रय केंद्रोंका काम तेजी से चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details