उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: व्यापारी का अगवा बेटा मुठभेड़ के बाद बरामद, 5 गिरफ्तार

गोण्डा जिले के करनैलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यवसाई के 6 वर्षीय बेटे का कुछ अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. परिजनों ने इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से अपहरणकर्ताओं का ढूंढ निकाला. पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. 4 करोड़ की फिरौती मांगने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने अपहृत बच्चे को परिवार को सौंपा
पुलिस ने अपहृत बच्चे को परिवार को सौंपा

By

Published : Jul 25, 2020, 8:27 AM IST

Updated : Jul 25, 2020, 1:08 PM IST

गोण्डा: जिले के करनैलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यवसाई के 6 वर्षीय बेटे का बदमाशों ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया था. बच्चे के अपहरण के बाद बदमाशों ने परिजन को फोन करके 4 करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी थी. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस 4 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाली महिला छवि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गोंडा पुलिस और एसटीएफ की टीम को 1 लाख रुपये का इनाम देने की एडीजी ने घोषणा की है. ईटीवी भारत को वो ऑडियो मिला है जिसमें अपहरणकर्ता 4 करोड़ रुपये फिरौती मांग रही है.

अपहरणकर्ता और बच्चे के पिता की बातचीत

बच्चे का किया अपहरण

शुक्रवार को करनैलगंज नगर के मोहल्ला गाड़ी बाजार में स्थित कस्बा पुलिस चौकी के पीछे मोहल्ले में रहने वाले नगर के गुटखा, पान मसाला, तंबाकू व बीड़ी के एक बड़े विक्रेता राजेश कुमार गुप्ता के 6 वर्षीय पौत्र नमो गुप्ता का बदमाशों ने अपहरण कर लिया गया था. परिजनों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का परिचय पत्र गले में डालकर कुछ लोग मोहल्ले में मास्क का वितरण करने के लिए आए थे और लोगों का नाम एक कागज पर लिख रहे थे. साथ ही मोहल्ले में सैनिटाइजेशन कराने व सैनिटाइजर का वितरण करने का झांसा भी दिया. जब वह राजेश गुप्ता के घर के सामने पहुंचे तो अपहरणकर्ताओं ने सैनीटाइजर देने की बात कही और 6 वर्षीय बच्चे को साथ में लेकर गए और कहा कि बच्चे को भेज दीजिए गाड़ी से सैनिटाइजर निकाल कर दे देते हैं. इतना कहकर बच्चे के साथ बदमाश निकले और गाड़ी के पास पहुंचते ही बच्चे को गाड़ी में बैठा कर फरार हो गए.

जानकारी देते एडीजी प्रशांत कुमार

4 करोड़ की फिरौती मांगी

अपहरण की जानकारी परिवार वालों को तब हुई जब बच्चे के पिता हरी गुप्ता के फोन पर बदमाशों ने कॉल किया और उन्हें जानकारी दी कि आपके बच्चे का अपहरण हो गया है. 4 करोड़ रुपये की व्यवस्था कर लो. अपहरणकर्ताओं में कोई महिला शामिल नहीं थी मगर जो फोन आया उसमें एक महिला बोल रही थी. फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी कृपा शंकर कनौजिया, कोतवाल, चौकी प्रभारी पहुंचे व मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस 4 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गोंडा पुलिस और एसटीएफ की टीम को 1 लाख रुपये का इनाम देने की एडीजी ने घोषणा की है.

पुलिस ने बच्चे को परिजनों को सौंपा
Last Updated : Jul 25, 2020, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details