गोण्डा: जिले में खेत के चारों तरफ दौड़ाए गए तार में करंट होने से बगल के खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना की सूचना जब परिजनों को हुई तो घर मे कोहराम मच गया.
खेत में काम कर रहे किसान की करंट लगने से मौत. बता दें कि 40 वर्षीय रईस उर्फ बड़कऊ खेत में खाद डाल रहे थे. बगल के खेत वालों ने जानवरों से फसल को बचाने के लिए तार से घेर कर करंट दौड़ा रखा था. अचानक खेत में खाद डालते समय किसान रईस बिजली की तार की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक रईस के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
करंट लगने से व्यक्ति की मौत
- यह मामला कर्नलगंज थाना क्षेत्र के बसालतपुर गांव का है.
- फसल की सुरक्षा के लिये खेत के किनारे विद्युत तार में करंट दौड़ाए गए थे.
- बगल की खेत में खाद डालते समय एक 40 वर्षीय व्यक्ति रईस करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई.
- मृतक किसान की पत्नी अज्मतुल ने बताया कि रईस गेहूं के खेत मे खाद डाल रहा था.
- वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
- अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें:- गोंडा: शराब तस्कर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 720 लीटर शराब बरामद