गोण्डा: भगवान शिव का प्रिय महीना सावन आज से शुरू हो गया है. आज सावन का पहला सोमवार है. लेकिन इस बार कोरोना संकट के कारण मंदिरों में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. इस बार मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पूजा अर्चना की जा रही है. गोण्डा में भी बड़ी संख्या में शिव भक्त बाबा दुखहरण नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए मंदिर के बाहर पुलिसकर्मी मुस्तैद है. जिले में सावन के पहले सोमवार को बारिश हुई.
दुखहरण नाथ मंदिर परिसर में भीड़ इकठा न हो, इसके लिए मंदिर परिसर में सिर्फ एक बार मे पांच लोगों को ही प्रवेश करने की अनुमति है. मंदिर में गए भक्त जब तक वापस नहीं आ जाते, तब तक दूसरे भक्तों को मंदिर के बाहर रोका जा रहा है. इस वजह से ज्यादा से ज्यादा भक्त मंदिर के बाहर से दर्शन पूजन कर लौट रहे हैं.